But this article is just a fictitious spoof.
पटना के मसौढ़ी में प्यार में असफल होने के बाद प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका नीतू की मांग में सिंदूर भरा। फिर दोनों कपड़े का फंदा बनाकर आम के पेड़ से लटक गए। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। खुदकुशी की यह घटना इलाके के लाला बीघा गांव की है। प्रेमी जोड़े द्वारा खुदकुशी की सूचना मिलते ही आस-पास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। घटना की जानकारी मसौढ़ी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इस घटना से गांव में तनाव की भी स्थिति है। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लड़की का शव उतारने पर सिर में सिंदूर का निशान था। ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने पहले सिंदूर लगाया, फिर खुदकुशी की। शव को उतारने के बाद पेड़ से लटक रहा फंदा। प्रेमी की हो गई थी शादी प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के थे। 22 साल के कृष्णा यादव का 18 साल की नीतू से काफी सालों से प्रेम चल रहा था। लेकिन, दोनों के परिजनों को यह प्यार मंजूर नहीं था। कृष्णा की शादी इसी साल जनवरी में किसी और लड़की से कर दी गई। इसके बावजूद युवक का अफेयर गांव की लड़की नीतू से चलता रहा। शनिवार की देर रात दोनों घर से निकल गए थे। फिर, एक साथ खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पूरे मामले पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कई पहलू सामने आएगा। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।.